आपातकालीन बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा, ‘यह पहला कदम है। हम बाद में आगे के कदम उठाएंगे।’ टीडीपी प्रमुख ने कहा कि उन्होंने इस्तीफे के फैसले के बारे में 'शिष्टाचार’ के तौर पर जानकारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का प्रयास किया लेकिन उनसे बात नहीं हुई।
नायडू के आरोपों को भाजपा ने किया खारिज, कांग्रेस ने बताया देरी से उठाया कदम : सरकार से तेलुगूदेशम पार्टी के दो मंत्रियों के इस्तीफे की घोषणा के बाद भाजपा ने आज रात आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू के इस आरोप को खारिज कर दिया कि मोदी सरकार ने राज्य की अनदेखी की है, वहीं कांग्रेस ने टीडीपी के कदम को बहुत देरी से उठाया गया कदम बताया।
आंध्र प्रदेश से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एम एम पल्लम राजू ने कहा, ‘यह बहुत देरी से किया गया है। टीडीपी चार साल से भाजपा की सहयोगी है और आंध्र प्रदेश के हितों के संरक्षण के लिए उसने कुछ नहीं किया।’ उन्होंने कहा कि राज्य में जनता के मूड को देखते हुए टीडीपी यह राजनीतिक रुख दर्शा रही है। (भाषा)