स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में थी बड़े आतंकी हमले की साजिश, आतंकी गिरफ्तार

सोमवार, 6 अगस्त 2018 (12:16 IST)
जम्मू। जम्मू कश्मीर में एक बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है। 15 अगस्त पर एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए दिल्ली जा रहा एक आतंकी गिरफ्तार हुआ है। आतंकी के पास से 8 ग्रेनेड और 60 हजार नकदी जब्त की गई है।


टीवी खबरों के अनुसार, यह आतंकी अलकायदा का बताया जा रहा है। जम्मू के गांधी नगर से इस आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। यह दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर हमले के लिए ग्रेनेड की सप्लाई करने वाला था। इससे पहले दिल्ली में भी पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी