उन्होंने कहा, ‘पुलिस में कल शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद, एसटीएफ और खुफिया विभाग संयुक्त रूप से मामले में जांच कर रहे हैं। एयर इंडिया कार्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।’ एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि मामले में नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) जैसी उचित सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं।