पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को थुम्ना गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी करके तलाश अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक घर में छुपे होने का पता लगा लिया लेकिन घर में आम लोगों के होने की वजह से उनके सफाए के लिए अभियान शुरू करने में देरी हुई।
अधिकारी ने बताया कि घर में से सभी आम लोगों को निकालने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। राज्य के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर तीन आतंकवादियों को घेर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बीच भीड़ ने अभियान में शामिल सुरक्षाबलों पर पथराव करना शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों की कार्रवाई में चार व्यक्तियों को पेलेट या गोली लगी है। (भाषा)