आशिक बाबा को 5 जून को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस आतंकी पर नवंबर 2016 में जम्मू-कश्मीर के नगरोटा आर्मी कैंप पर हमले का आरोप है। इस हमले में 7 जवान शहीद हो गए थे। पूछताछ में बाबा ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मुफ्ती वकास ने पुलवामा पुलिस लाइन में साल 2017 में हुए आतंकी हमले का नेतृत्व किया था। इस हमले में 8 जवान शहीद हो गए थे।
एनआईए की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में आरोपी तीन आतंकी आशिक बाबा, तारिक अहमद दार और मुनीर अल हसन कादरी पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी से लगातार संपर्क में थे। वकास दक्षिण कश्मीर में जैस-ए-मोहम्मद का कमांडर था जिसे सेना ने पुलवामा में मार गिराया गया था। आशिक बाबा ने कश्मीर में हुए कई फिदायीन हमलों में जैश के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।