कश्मीर : सीआरपीएफ के शिविर पर आतंकी हमला, 2 जवान घायल, सुरक्षाबलों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018 (16:24 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार रात को सुरक्षाबलों के शिविर पर एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने यहां कहा, आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में नेवा में सुरक्षाबलों के शिविर पर देर शाम को गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। प्रवक्ता ने कहा, घटना में दो जवानों को चोटें आई हैं।
उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान 183 बीएन सीआरपीएफ के अमित कुमार और संतोष भारती के रूप में हुई है। जवानों का इलाज किया जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है। (भाषा)