इस मुठभेड़ में 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे, एक की हालत गंभीर थी जिसने बाद में उधमपुर के कमांड अस्पताल में दम तोड़ दिया। 42 आरआर के जवान को पहले श्रीनगर बेस कैंप रेफर किया गया था। इसके साथ ही आतंकियों के मारे जाने की सूचना पर पत्थरबाजों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई। जिसमें 7 पत्थरबाज भी घायल हुए हैं। इन आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को देर रात ही मिल गई थी। ऐसे में बुधवार रात से ही इन आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी था। यह मुठभेड़ त्राल के गुलशनपोरा इलाके में चल रही है।
पुलवामा में पिछले करीब 10 दिनों से आए दिन सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ें हो रही हैं। यहां पर 28 दिसंबर को सुरक्षाबलों ने लश्कर के एक आतंकी को ढेर किया था तो इसके अगले ही दिन चार आतंकी मारे गए थे। इससे पहले 22 दिसंबर को पुलवामा में छह आतंकी मारे गए थे जो कि जाकिर मूसा के संगठन अंसार गजवात-उल-हिंद से जुड़े थे।
पुंछ में गुरुवार को बर्फीला तूफान आने से एलओसी पर बनी सेना की 40आरआर की चौकी चपेट में आ गईं जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया, वहीं ड्यूटी पर तैनात दूसरा जवान गंभीर रूप से घायल है। पुंछ के मंडी थाने के एसएचओ अनिल शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह बर्फीले तूफान में सीमा पर साबजियां सेक्टर में बनी फॉरवर्ड पोस्ट पर सेना के दो जवान इसकी चपेट में आ गए।