नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने फरार खालिस्तानी आतंकवादी गुरजीत सिंह निज्जर के साइप्रस से निर्वासन पर दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। निज्जर को कथित तौर पर अलग खालिस्तान राज्य बनाने के लिए भारत में फिर से सिख आतंकवाद को जन्म देने की आपराधिक साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार साजिश के तहत तीनों आतंकवादी ऐसे वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करते थे जिनमें जगतार सिंह हवारा (पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी) की तारीफ होती थी। इसमें 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार, बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संबंधित सामग्री होती थी। उनका एकमात्र इरादा तथाकथित खालिस्तान आंदोलन में समान विचारों वाले सिख युवकों को जोड़ना था।
एनआईए प्रवक्ता ने कहा कि मोईन 2013 से 2016 तक तिहाड़ जेल में था। इस दौरान उसने हवारा के साथ तालमेल बढ़ाया और उसके साथ काम करने की इच्छा जताई। उसने हवारा के साथ अपना संपर्क नंबर भी साझा किया। अधिकारी के मुताबिक इसके बाद मोईन ने साजिश के तहत अपने अकाउंट से फेसबुक आईडी 'खालिस्तानी जिंदाबाद खालिस्तान' पर दोस्ती का अनुरोध भेजा। इससे वह हरपाल और निज्जर के संपर्क में आया।
निज्जर ने मोईन से भारत में मुसलमानों तथा सिखों के खिलाफ कथित अत्याचार की बात की और उसे अलग खालिस्तान राज्य के लिए काम करने को मना लिया। निज्जर ने मोईन को 2018 में एक पिस्तौल और गोला-बारूद खरीदने का निर्देश दिया। एनआईए ने पिछले साल मई में विशेष एनआईए अदालत में निज्जर, हरपाल, मोईन और सुंदर लाल पाराशर के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था।
पंजाब के अमृतसर के रहने वाला निज्जर अक्टूबर 2017 में देश छोड़कर साइप्रस चला गया था। इसके बाद उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया। निज्जर को यहां आईजीआई हवाई अड्डे पर मंगलवार को हिरासत में लिया गया और एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एनआईए प्रवक्ता ने कहा कि उसे आगे पूछताछ के लिए मुंबई ले जाने के मकसद से ट्रांजिट हिरासत मांगी जाएगी। (भाषा)