समाचार संगठन ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उसकी रिपोर्टर दीक्षा शर्मा ने ओमप्रकाश मिश्र के वायरल गाने ‘बोल ना आंटी आऊं क्या’ के बोल की आलोचना करते हुए एक वीडियो बनाया था। इसके बाद शर्मा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की गईं और उन्हें अभद्र संदेश भेजे गए। मिश्र ने खासकर ऐसा किया। मिश्र ने बलात्कार की धमकी भी दी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि पोर्टल के सर्वर और कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएसएम) सॉफ्टवेयर को हैक करने की भी कोशिश की गई। संगठन ने पुलिस से शर्मा को सुरक्षा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। वह नई दिल्ली में रहती हैं और नोएडा में काम करती हैं, जहां फिल्म सिटी में ‘द क्विंट’ का कार्यालय स्थित है।