आप अमेठी के मालिक नहीं, आधे घंटे में कब्‍जा खाली करवाइए, स्‍मृति ईरानी ने यूं दिलाया ऑन द स्‍पॉट न्‍याय

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (15:49 IST)
This is how Smriti Irani provided justice on the spot : राहुल गांधी अपनी 'न्याय यात्रा' लेकर अमेठी पहुंचे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी भी अपने संसदीय क्षेत्र में जनसंवाद यात्रा कर रही हैं।

VIDEO | While listening to people's grievances in Tikar Mafi area of UP's Amethi, Union Minister Smriti Irani (@smritiirani) reprimanded an administrative official over an alleged land encroachment and directed the SDM to get the land vacated within half an hour. pic.twitter.com/lsAzxTIeMc

— Press Trust of India (@PTI_News) February 19, 2024
इस दौरान स्‍मृति ईरानी सोमवार को टीकरमाफी पहुंचीं। अपनी यात्रा के दौरान वो लोगों की समस्‍याएं सुनती हैं। इसी दौरान वे लोगों की समस्‍याएं सुन रही थीं।

क्‍या थी शख्‍स की शिकायत : एक शख्स अपनी जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर उनके पास पहुंचा। उसने सांसद को बताया कि लेखपाल मेरी जमीन पर किसी और को कब्जा दिलवा रहे हैं और मेरे विरोध दर्ज कराने पर कहते हैं, जाओ जहां मन करे शिकायत कर आओ।

और स्‍मृति ने लगा दी फटकार : स्मृति ईरानी ने शख्स की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद लेखपाल को जोरदार फटकार लगा दी। अमेठी की सांसद ने लेखपाल से पूछा, 'कम्प्लेन करूं क्या आपके खिलाफ? आप क्यों परेशान कर रहे हो इन्हें। जमीन इनकी है न जिस पर घर बना है?' लेखपाल ने हां में जवाब दिया। फिर स्मृति ईरानी ने उससे कहा, 'आप खुद मान रहे हैं कि जमीन इनकी है। फिर क्यों दूसरे का कब्जा करवा रहे हो उस पर। आप लेखपाल हैं, अमेठी के मालिक नहीं हैं। इनकी जमीन खाली करवाइए अभी, आधे घंटे में, वरना मैं खुद आकर बैठ जाऊंगी वहां'
Edited by navin rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी