अब ईमेल भेजने वाले की तलाश : उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे के अधिकारियों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया, जिसके इसके बाद खोजी कुत्तों के दस्ते, बम निरोधक दस्ते और एयरपोर्ट की सभी सुरक्षा एजेंसियों ने गहन जांच की, हालांकि जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने बताया कि भेजने वाले की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है।