जेएनयू छात्र नेता शेहला रशीद को धमकी, कहा- मुंह बंद रखो वरना...

मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (13:30 IST)
जेएनयू के पूर्व छात्र नेता और देशद्रोह मामले में आरोपी उमर खालिद पर हमले के बाद अब एक और छात्र नेता शेहला रशीद को धमकी मिली है। ये धमकी माफिया डॉन रवि पुजारी की ओर से है। इस मामले में शेहला ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया है।


खबरों के मुताबिक, जेएनयू छात्र नेता शेहला रशीद शेहला रशीद ने आरोप लगाया है कि डॉन रवि पुजारी के गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। शेहला ने कहा कि पुजारी ने उन्हें, उमर खालिद और जिग्नेश मेवाणी को चुप रहने की धमकी दी है। शेहला रशीद ने उमर खालिद पर कथित हमले की आलोचना की थी। इसके बाद से उन्हें धमकी मिलने लगी।

शेहला ने टि्वटर पर एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है, जहां डॉन रवि पुजारी ने लिखा है। अपना मुंह बंद रखो वरना हम लोग हमेशा के लिए तुम्हारा मुंह बंद कर देंगे। उमर खालिद और जिग्नेश मेवाणी को भी ये कह दो। जम्मू कश्मीर पुलिस ने रवि पुजारी गैंग के खिलाफ धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी