मोदी, राजनाथ, शाह सहित भाजपा के शीर्ष नेता तमिलनाडु में करेंगे चुनाव प्रचार

गुरुवार, 18 मार्च 2021 (16:19 IST)
चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के कई शीर्ष नेता आगामी 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव और तमिलनाडु के कन्नियाकुम लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

ALSO READ: तमिलनाडु भाजपा में उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में कोई नाराजगी नहीं
 
भाजपा द्वारा निर्वाचन आयोग को सौंपी गई प्रमुख प्रचारकों की सूची के अनुसार मोदी, शाह और सिंह के अलावा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे शीर्ष नेताओं के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, एस. जयशंकर, स्मृति ईरानी, ​​जी. किशन रेड्डी और जनरल वीके सिंह और अन्य नेता चुनाव प्रचार करेंगे।
 
भाजपा सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के नेतृत्व वाले मोर्चे के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और उसे 20 विधानसभा सीटें और कन्याकुमारी लोकसभा सीट आवंटित की गई है, जहां कांग्रेस के सांसद एच. वसंतकुमार की मृत्यु के बाद रिक्त सीट पर उपचुनाव हो रहा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी