खैबर पख्तूनख्वा में इस वर्ष करीब 300 आतंकी हमले हुए
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में वर्ष 2025 की शुरुआत से अब तक आतंकवादी हमलों की कुल 284 घटनाएं हो चुकी हैं। रविवार को पेश की गई एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। पाकिस्तान का यह उत्तर-पश्चिमी प्रांत लंबे समय से आतंकवाद से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में से एक रहा है। आतंकवाद रोधी विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन 284 घटनाओं में आतंकवादी हमले की सबसे अधिक 53 घटनाएं उत्तर वजीरिस्तान जिले में हुई हैं। इसके अनुसार इसके बाद बन्नू में 35, डेरा इस्माइल खान में 31, पेशावर में 13 और कुर्रम में आठ घटनाएं दर्ज की गईं।