chhath puja : छठ पूजा के मद्देनजर यहां महामाया फ्लाईओवर नोएडा (Mahamaya flyover Noida) से सरिता विहार (Sarita Vihar) होकर दिल्ली की ओर जाने वाले कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) मार्ग और हरनंदी पुल कुलेसरा पर रविवार अपराह्न 3 बजे से यातायात मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।