लखनऊ। मुजफ्फरनगर रेल हादसे के बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घटनास्थल पर भेजे गए कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने रविवार को बताया कि 50 से अधिक यात्री अस्पतालों में उपचार के बाद अपने घर रवाना हो गए हैं। अस्पतालों में अब 102 घायल यात्री बचे हैं जिनका नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। यहीं नहीं, उनके परिजनों के खाने-पीने का सभी इंतजाम प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर और मेरठ के 5 सरकारी और निजी अस्पतालों में अभी 102 घायल यात्रियों का इलाज किया जा रहा है। इन यात्रियों को सभी दवाएं और परीक्षण पूरी तरह से नि:शुल्क किए जा रहे हैं। यात्रियों के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। जिन यात्रियों के परिजन मुजफ्फरनगर पहुंच गए हैं उनके रहने और खाने-पीने का पूरा इंतजाम प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।