प्रधानमंत्री मोदी रविवार को गोवा के दौरे पर जाने वाले हैं। पणजी में बातचीत करते हुए तृणमूल कांग्रेस के गोवा डेस्क प्रभारी कीर्ति आजाद ने दावा किया कि राज्य में भ्रष्टाचार फलफूल रहा है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री को राज्य के दौरे के दौरान इस मुद्दे पर भी बोलना चाहिए।
आजाद ने कहा, डबल इंजन की सरकार के तहत गोवा का विकास और समृद्धि नीचे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सुशासन देने में असफल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन सरकार का उल्लेख केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने के लाभ पर जोर देने के लिए करती है।
आजाद ने रेखांकित किया, मुख्यमंत्री जमीनों पर अवैध कब्जा के मामलों से निपटने में अपनी सरकार और पुलिस विभाग की निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहराते हैं। उन्होंने कहा कि सावंत ने जमीन पर कब्जे के मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन केवल अपने राजनीतिक फायदे के लिए किया है।
आजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री सावंत ने दावा किया था कि उन्होंने आठ या नौ सरकारी कर्मचारियों को निलंबित किया था, लेकिन किसी को पता नहीं कि ए कर्मचारी कौन हैं और किस विभाग में काम करते थे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)