Kuno National Park : नर चीतों वायु और अग्नि को सोमवार को मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) में एक 'बोमा' (बाड़े) में स्थानांतरित कर दिया गया है। दोनों चीते स्वस्थ हैं। दोनों 27 जून से पृथकवास बोमा में थे।भारत में फिर से चीतों को बसाने की महत्वाकांक्षी योजना ने रविवार को एक वर्ष पूरा कर लिया।
चीतों को भारत में फिर से बसाने की परियोजना के तहत पिछले साल 17 सितंबर को आठ नामीबियाई चीतों को कूनो के बाड़ों में छोड़ा गया था, जिनमें पांच मादा और तीन नर शामिल थे। इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते कूनो पहुंचे।
अधिकारी ने बताया कि मार्च से अब तक तीन शावकों समेत नौ चीतों की मौत हो चुकी है, जबकि 14 चीते और एक शावक स्वस्थ हैं। भारत में 1952 में चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया गया था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)