मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि मोदी लहर कमजोर पड़ गई है और भाजपा चुनाव जीतने के लिए अब सहानभूति लहर पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के राजनीतिक रूप से मजबूत होने पर भाजपा के पेट में दर्द होता है।
भाजपा ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में शिवसेना के साथ अपनी सीटों के अंतर को कम करते हुए गुरुवार को भंडुप में हुआ उपचुनाव जीत लिया। भाजपा उम्मीदवार ने शिवसेना उम्मीदवार को 4,792 वोटों से हराया।
हालांकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को शुक्रवार को तब एक बड़ी बढ़त मिली जब राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के छह बीएमसी पार्षद उसमें शामिल हो गए।
ठाकरे ने कहा, 'मोदी लहर अब कमजोर पड़ गई है। भाजपा को चुनाव और उपचुनाव जीतने के लिए अब सहानुभूति लहर पर निर्भर होना पड़ रहा है। हमारी बढ़ती मजबूती से उन्हें पेट दर्द होता है, वे किस तरह के सहयोगी हैं?' (भाषा)