Maharashtra : उद्धव ठाकरे का CM बनना तय, मंत्रियों के नाम भी सामने आए

गुरुवार, 21 नवंबर 2019 (17:51 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में अंतत: शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनना तय हो गया है। शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे राज्य के अगले मुख्‍यमंत्री होंगे, जबकि उनके बेटे आदित्य को भी मंत्री बनाया जाएगा।

टीवी चैनल एबीपी न्यूज ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि महाराष्ट्र के अगले मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ही होंगे। उनके पुत्र आदित्य ठाकरे को राज्य का शिक्षामंत्री बनाया जा सकता है।

एनसीपी कोटे से अजित पवार गृहमंत्री हो सकते हैं, जबकि छगन भुजबल को पीडब्ल्यूडी मंत्री बनाया जा सकता है। इनके अलावा नवाब मलिक को भी एनसीपी कोटे से मंत्री बनाया जा सकता है। कांग्रेस नेता जयंत पाटिल को वित्तमंत्री, जबकि बाला साहब थोराट को राजस्व मंत्री बनाया जा सकता है।

इसके साथ ही सरकार को चलाने के लिए एक समन्वय समिति का गठन किया जाएगा। साथ ही एक सुपर समिति का गठन भी किया जाएगा। इस समिति में सोनिया गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे होंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी