* शाही स्नान की पूर्व संध्या से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब क्षिप्रा तट पर स्नान के लिए उमड़ पड़ा। रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट, नृसिंह घाट, सुनहरी घाट, वाल्मीकि घाट, भूखी माता घाट और लालपुल, गऊघाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने मध्य रात्रि से ही स्नान करना शुरू कर दिया था।