केंद्रीय मंत्रिमंडल की नई कोयला आपूर्ति व्यवस्था नीति को मंजूरी

बुधवार, 17 मई 2017 (14:42 IST)
नई दिल्ली। बिजलीघरों को कोयले की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने बुधवार को एक नई कोयला आपूर्ति व्यवस्था संबंधी नीति को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने उल्टी नीलामी के जरिए बिजलीघरों को कोयले की पर्याप्त आपूर्ति कराने के मकसद से इस नीति को मंजूरी दी है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सीसीईए ने बुधवार को बिजलीघरों को कोयला आपूर्ति की नई व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए एक नीति को मंजूरी दी। बिजलीघरों के लिए इस नई कोयला आपूर्ति व्यवस्था से उत्पादकों को व्यवस्थित तरीके से ईंधन की आपूर्ति करने में मदद मिलेगी।
 
सूत्रों के अनुसार सरकार के प्रयास और अंतरराष्ट्रीय बाजार की परिस्थितियों से इस शुष्क ईंधन के दाम नीचे लाने में मदद मिली है और घरेलू उत्पादन बढ़ा है। लेकिन विद्युत संयंत्रों को प्रतिस्पर्धी दरों पर कोयला संपर्क उपलब्ध कराने के लिए एक प्रणाली की जरूरत है।
 
सूत्रों का कहना है कि नई नीति से यह चिंता दूर होगी और बिजलीघरों के लिए उनकी जरूरत के मुताबिक कोयले की आपूर्ति के वास्ते उचित प्रणाली तैयार होगी। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें