मंत्रिमंडल विस्तार : मंडाविया को स्वास्थ्य, प्रधान को शिक्षा, ज्योतिरादित्य को नागर विमानन मंत्रालय मिला
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिपरिषद के बुधवार को हुए बहुप्रतीक्षित फेरबदल व विस्तार में 43 मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें मनसुख मंडाविया को स्वास्थ्य मंत्रालय, धर्मेन्द्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय, हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय और अनुराग ठाकुर को सूचना प्रसारण मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। नवगठित सहकारिता मंत्रालय का प्रभार गृहमंत्री को दिया गया है।
राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के विभागों का आवंटन किया। इसके अनुसार, ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागर विमानन मंत्रालय, नारायण राणे को लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमिता मंत्रालय तथा सर्वानंद सोनोवान को पोत, जहाजरानी, जलमार्ग एवं आयुष मंत्रालय का दायित्व सौंपा गया है।
वहीं मंत्रिपरिषद विभागों के आवंटन के दौरान कई सदस्यों को राज्यमंत्री का बनाया गया है। इनमें पंकज चौधरी को वित्त राज्यमंत्री, अनुप्रिया सिंह पटेल को वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री, राजीव चंद्रशेखर को कौशल, उद्यमिता एवं इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री, शोभा करंदलाजे को कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार, नए मंत्रिपरिषद की बैठक गुरुवार शाम को होगी।(भाषा)