हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का गठबंधन भाजपा के साथ है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री कुशवाहा ने दिल्ली प्रवास के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके मिलने के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि यह मीडिया का शिगूफा है और उनकी मुलाकात गांधी से नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि रालोसपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पूर्व से निर्धारित यहां बैठक होनी है और इसमें शामिल होने के लिए ही वे पटना आए हैं।
उल्लेखनीय है कि अगले लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बिहार राजग में चल रही खींचतान के बीचकुशवाहा इससे पहले भी दो बार भाजपा अध्यक्ष शाह से मिलने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान पर रालोसपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आज कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं।