अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक आतंकियों का मिशन प्लान पश्तो भाषा में लिखा हुआ था। बताया जा रहा है कि पश्तो भाषा में लिखे गए इस प्लान में निहत्थे सैनिक, ऑफिसर्स मेस और मेडिकल यूनिट निशाने पर थे।
गौरतलब है कि सेना पर हाल में किए गए घातक हमलों में से एक हमला कल उत्तरी कश्मीर के उरी में सेना के बटालियन मुख्यालय पर बोला गया। हथियारों से लैस आतंकियों द्वारा बोले गए इस हमले में 17 सैनिक शहीद हो गए और 19 अन्य घायल हो गए। आतंकी हमले में शामिल चार आतंकियों को सेना ने मार गिराया। इस हमले से दो साल पहले आतंकियों ने इसी इलाके के मोहरा में ऐसे ही एक हमले को अंजाम दिया था। पांच दिसंबर 2014 को हुए इस हमले में 10 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। (एजेंसी)