नई दिल्ली। चीन से जारी तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ (Mike Pompeo) और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर 'टू प्लस टू' मंत्रीस्तरीय वार्ता में हिस्सा लेने के लिए आज भारत आ रहे हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव के बीच हो रही इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
भारत और अमेरिका का रिश्ता अब काफी मजबूत होता जा रहा है। सिर्फ 2 साल में तीसरी बार अमेरिका भारत के बीच टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता का आयोजन हो रहा है। पॉंम्पिओ ने ट्वीट कर बताया कि वे भारत का दौरा खत्म करने के बाद श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया की यात्रा भी करेंगे।
बैठक से पहले अमेरिका का बयान : तीसरी 2+2 मंत्रीस्तरीय बैठक से पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से एक फैक्ट शीट में कहा गया कि क्षेत्रीय और वैश्विक शक्ति के रूप में उभरते भारत का स्वागत करता है। उसने कहा कि भारत के 1 जनवरी 2021 से शुरू हो रहे यूएनएससी के कार्यकाल के दौरान अमेरिका उसके साथ काम करने को लेकर भी उत्सुक है। फैक्ट शीट में विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच साझा मूल्यों और स्वतंत्र एवं मुक्त हिंद-प्रशांत के लिए प्रतिबद्धता पर निर्मित मजबूत तथा बढ़ते द्विपक्षीय संबंध हैं। (एजेंसियां) (file photo)