मोबाइल चलाना होगा महंगा, एयरटेल ने भी मोबाइल सेवा की दरें बढ़ाईं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 28 जून 2024 (17:21 IST)
Airtel has increased rates of mobile services: रिलायंस जियो (Reliance Jio) के बाद अब भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने भी मोबाइल टेरिफ महंगा करने की घोषणा कर दी है। एयरटेल ने शुक्रवार को मोबाइल सेवाओं की दरों में 10-21 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की। इससे एक दिन पहले उसकी प्रतिद्वंद्वी जियो ने दरों में वृद्धि की घोषणा की थी।
 
10 से 21 फीसदी तक की बढ़ोतरी : यह कदम महत्वपूर्ण है, क्योंकि ढाई साल में दूरसंचार उद्योग ने पहली बार दरों में बड़ी वृद्धि की है। एयरटेल ने एक बयान में कहा कि विभिन्न योजनाओं की दरों में बढ़ोतरी 10-21 प्रतिशत के बीच है। मोबाइल सेवाओं की दरों में संशोधन तीन जुलाई से प्रभावी होगा। ALSO READ: Jio करेगी मोबाइल सेवा प्‍लानों के दाम में बढ़ोतरी
 
2999 का प्लान अब 3599 : दैनिक डेटा ऐड-ऑन (एक जीबी) की दर में 3 रुपए की वृद्धि होगी और यह 19 रुपए से बढ़कर 22 रुपए हो जाएगा। वहीं 365 दिन की वैधता वाले प्लान में 2 जीबी प्रतिदिन की पेशकश वाले प्लान में 600 रुपए तक की वृद्धि होगी और नई दरें 2,999 रुपए से बढ़कर 3,599 रुपए हो जाएंगी।
वॉयस प्लान 179 से बढ़कर 199 : असीमित 'वॉयस प्लान' श्रेणी में दर को 179 रुपये से बढ़ाकर 199 रुपए कर दिया गया है। कुल 28 दिन की वैधता वाले इस प्लान में 20 रुपए की वृद्धि की गई है। इस प्लान में उपयोगकर्ताओं को 2 जीबी का डेटा दिया जाता है।
 
सुनील मित्तल के नेतृत्व वाली दूरसंचार कंपनी ने मोबाइल सेवाओं की दरों में संशोधन की घोषणा करते हुए कहा कि हमने यह सुनिश्चित किया है कि बजट की चुनौती वाले उपभोक्ताओं पर किसी भी तरह का बोझ न पड़े, इसके लिए शुरुआती स्तर के प्लान में बहुत मामूली कीमत वृद्धि (70 पैसे प्रति दिन से कम) की गई है।
 
भारती एयरटेल ने कहा कि भारत में दूरसंचार कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से स्वस्थ व्यवसाय मॉडल बनाने के लिए मोबाइल औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (एआरपीयू) 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए। दूरसंचार कंपनी ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि एआरपीयू का यह स्तर नेटवर्क प्रौद्योगिकी और स्पेक्ट्रम के लिए जरूरी निवेश को सक्षम करेगा और पूंजी पर सामान्य प्रतिफल देगा।
जियो के प्लान अब भी सस्ते : एयरटेल का यह कदम रिलायंस जियो द्वारा मोबाइल सेवाओं की दरों में वृद्धि की घोषणा के तुरंत बाद आया है। बाजार पर नजर रखने वालों को जल्द ही वोडाफोन आइडिया से भी इसी तरह की वृद्धि की उम्मीद है। भारत के सबसे बड़े दूरसंचार परिचालन जियो ने बृहस्पतिवार को मोबाइल सेवाओं की दरों में 12-27 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी की तुलना करने पर पता चलता है कि एयरटेल के ज्यादातर मोबाइल प्लान अभी भी रिलायंस जियो से ज़्यादा महंगे होंगे। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी