ढाई दशक से भी ज्यादा समय तक गोरखपुर की लोकसभा सीट गोरखनाथ मठ के पास ही रही है, लेकिन बुधवार को मठ का तिलिस्म टूट गया, जब इस सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद ने भाजपा प्रत्याशी उपेन्द्रदत्त शुक्ल को हराकर कब्जा कर लिया। हालांकि इस बार इस सीट से मठ का कोई महंत उम्मीदवार नहीं था।
दरअसल, यह सीट योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर अब तक कुल 16 लोकसभा चुनाव और 1 उपचुनाव हुए हैं, जिसमें 10 बार 'गोरखनाथ पीठ' के 3 महंतों ने जीत हासिल की है, वहीं 6 बार यह सीट कांग्रेस के हाथों में रही है।