उत्तराखंड में भाजपा की सरकार को 18 मार्च को 4 साल पूरे होने वाले हैं। इससे कुछ दिन पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री के खिलाफ पिछले कुछ समय से पार्टी और विधानमंडल दल में बगावत जैसा संकट गहरा रहा था। इसे देखते हुए पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी।
रावत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी से मुलाकात की थी। इसके बाद ही कयास लगाए जा रहे थे कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत इस्तीफा दे सकते हैं। सोमवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने की खबरें भी सामने आ रही थीं। हालांकि सोमवार को बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों को खारिज कर दिया था।