वायु प्रदूषण पर भड़के वरुण गांधी, कहा- न तो सरकार गंभीर और न ही लोग

गुरुवार, 3 नवंबर 2022 (15:19 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बिगड़ने के बीच भाजपा नेता और सांसद वरुण गांधी ने इस संकट से निपटने में विभिन्न सरकारी एजेंसियों के बीच समन्वय की कमी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि न तो सरकार और न ही लोग इस समस्या के बारे में गंभीर हैं।
 
वरुण ने ट्वीट किया, दिल्ली NCR धुआं-धुआं है! अस्पताल सांस, दिल और फेफड़े के मरीजों से भरे पड़े हैं। हर परिवार जिसे मैं जानता हूं वहां कोई न कोई खांसी, जुकाम और जकड़न से जूझ रहा है। इस विकराल समस्या के निदान के प्रति न सरकार गंभीर है न जनता। कहीं पराली, कहीं पटाखे, अपनों को ही जहर परोसना बंद करिए।
 
उन्होंने सवाल किया कि दिल्ली-एनसीआर में 10 में से 8 बच्चों को सांस की समस्या है। वर्षों की चर्चा के बाद, कई सरकारी संस्थाओं के बीच चिंता / समन्वय की निरंतर कमी क्यों है?
 

8 out of 10 children in Delhi-NCR have respiratory problems.

After years of discussions, why is there a continuing lack of concern/coordination between multiple government entities?

Is the cost of solving the problem higher than lifetime respiratory care for 46 million people?

— Varun Gandhi (@varungandhi80) November 3, 2022
गांधी ने हैरानी जताई कि क्या समस्या को हल करने की लागत चार करोड़ 60 लाख लोगों के लिए जीवन भर बीमारी के इलाज में आने वाले खर्च से अधिक है?
 
हवा की गुणवत्ता बिगड़ने के बीच भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) ने हर साल पैदा होने वाले इस संकट के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। आप दिल्ली और पंजाब में सत्ता में हैं। पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ी हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी