हरियाणा के 50 किसानों को संसद में भोज देंगे उपराष्ट्रपति धनखड़

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 (23:11 IST)
Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) 13 अक्टूबर को नए संसद भवन में हरियाणा के 50 किसानों को दोपहर भोज देंगे। हरियाणा के कृषिमंत्री जेपी दलाल (JP Dalal) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक सरकारी बयान के अनुसार दलाल ने कहा कि यह असाधारण आयोजन एक ऐतिहासिक पल बनने जा रहा है, क्योंकि जो राष्ट्र को खिलाते हैं, उनके अटूट समर्पण के सम्मान में यह आयोजन हो रहा है।
 
दलाल ने कहा कि हरियाणा, राष्ट्र के कृषि परिदृश्य में अग्रणी मोर्चे पर रहा है और यह विशेष दोपहर भोज कार्यक्रम सरकार उसके कृषि मेरूदंड को मजबूत बनाने के सरकार के समर्पण का मजबूत सबूत है। यह भोजन से आगे बढ़कर है, यह किसानों के लिए नीति-निर्माताओं के साथ संवाद करने, अपनी बहुमूल्य अंतरदृष्टि उनके साथ साझा करने तथा उज्ज्वल कृषि भविष्य के बीज को सामूहिक रूप से बोने का अवसर है।
 
दलाल ने कहा कि यह भोज न केवल किसानों का सम्मान है बल्कि इससे यह भी झलकता है कि उनकी कठिन मेहनत, समर्पण एवं कटिबद्धता भारत एवं हरियाणा की वृद्धि एवं प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी