सावधान! माइक्रो एटीएम और स्वाइप मशीनों पर भी हो सकता है साइबर हमला

सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (10:30 IST)
नोटबंदी के फैसले के बाद नकदी की समस्या से जूझ रहे लोगों का सहारा बने माइक्रो एटीएम और पीओएस काउंटरों पर साइबर हमले की आशंका है। देश की शीर्ष साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन ने इस बारे में ग्राहकों, बैंकों और व्यापारियों को आगाह किया है।
उसने इन प्रणालियों पर संभावित साइबर हमले को रोकने के लिए उच्च एनक्रिप्शन (कूट लेखन) तकनीक अपनाने की सलाह दी है। सीईआरटी-इन हैकिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी रोकने और भारतीय इंटरनेट डोमेन की सुरक्षा को मजबूत करने वाली प्रमुख एजेंसी है।
 
उसने माइक्रो एटीएम और पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) प्रणाली को लेकर दो परामर्श जारी किया है। इसमें उसने कहा है कि चूंकि माइक्रो एटीएम कम बिजली से चलते हैं और जीपीआरएस नेटवर्क के जरिये बैंकों के सर्वरों से जुड़े होते हैं। इसलिए इनकी सुरक्षा व्यवस्था खासतौर पर मजबूत और लगातार अपडेट होनी चाहिए ताकि ग्राहकों और बैंकों की गोपनीय जानकारी को हैक होने से बचाया जा सके।

वेबदुनिया पर पढ़ें