Weather Prediction : भीषण ठंड की चेतावनी, 8 और 9 जनवरी को इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
कश्मीर के अधिकतर क्षेत्रों में अगले 48 घंटे में हल्की से मध्यम स्तर की बर्फबारी की संभावना है। उत्तराखंड के मसूरी तथा उसके आसपास धनोल्टी और सरोवर नगरी नैनीताल के चारों ओर पहाड़ियों सहित अन्य ऊंचाई वाले कई स्थानों में साल का पहला हिमपात हुआ, जिससे पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है।
उत्तराखंड शीतलहर की चपेट में : पहाड़ों की रानी मसूरी तथा उसके आसपास धनोल्टी और सरोवर नगरी नैनीताल के चारों ओर पहाड़ियों सहित अन्य ऊंचाई वाले कई स्थानों में साल का पहला हिमपात हुआ, जिससे पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, औली, यमुनोत्री, गंगोत्री, हर्षिल तथा अन्य ऊंचाई वाले स्थानों पर जबरदस्त बर्फबारी होने तथा निचले इलाकों में बारिश होने से शीतलहर जैसे हालात बन गए हैं।
बर्फबारी की आशंका : 9 जनवरी तक पूरे प्रदेश में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। 6, 7 और 8 जनवरी को उत्तराखंड में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश के साथ छिटपुट स्थानों विशेष रूप से देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, पौडी और नैनीताल जिलों में ओलावृष्टि की संभावना भी व्यक्त की गई है।