नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार को ठंड का कहर जारी रहा, क्योंकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में ठंड की चपेट में आने से बीते 48 घंटों में 74 लोगों की मौत हो गई।
दिल्ली में कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के कारण 29 ट्रेनों की आवाजाही में 2 से 9 घंटे का विलंब हुआ। यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम, 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि हवा में आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत रहा।
उत्तर प्रदेश में साल 2019 के आखिरी मंगलवार को खिली धूप से हल्की राहत महसूस की गई। ठंड की चपेट में आने से बीते 48 घंटों में उत्तर प्रदेश में 74 लोगों की मौत हो गई है। बुंदेलखंड में 33 जबकि कानपुर में 17 लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग के के अनुसार, वर्ष 1971 तक के आंकड़ों में दिसंबर में इतनी ठंड कभी नहीं पड़ी।
उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश या बर्फबारी हो सकती है। पश्चिमी हवाएं सक्रिय होने से 2 और 3 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की गई है।
उत्तर पश्चिम एवं मध्य भारत के कुछ हिस्सों में एक से 4 जनवरी तक बारिश की संभावना है। वहीं पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में 2 से 4 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पंजाब में लुधियाना सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां पारा 0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पठानकोट में न्यूनतम तापमान 0.8, आदमपुर 0.4, हलवाड़ा में 0.6, भठिंडा में 0.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
राजस्थान के अधिकतर शहरों में बुधवार को न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई, लेकिन कुछ हिस्सों में सर्द हवाओं के चलने से सर्दी का असर बरकरार है। श्रीगंगानगर न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा शहर रहा।
जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 2.9 डिग्री, बीकानेर में 3.4 डिग्री, सीकर में 4 डिग्री, और बाडमेर में 5.8 डिग्री, जयपुर में 6 डिग्री, कोटा में 7.5 डिग्री, डबोक में 7.6 डिग्री, और जोधपुर में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 48 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।