दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। बहरहाल, अगले दो दिन में हल्की बारिश और हवा की गति तेज रहने के पूर्वानुमान के बाद इसमें सुधार की संभावना है। जम्मू कश्मीर में अगले 24 घंटे में भारी बर्फबारी के आसार हैं, वहीं बांदीपोरा, गुरेज में ओरेंज अलर्ट, कुपवाड़ा, गांदरबल, पुंछ, रामबन, डोडा, किश्तवाड़, अनंतनाग, बारामुला और कारगिल जिले में भी हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है।