मौसम के मिले-जुले संकेत, इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मंगलवार, 29 जून 2021 (09:40 IST)
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है लेकिन राजधानी दिल्ली में अभी भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अभी 6 दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं है।
देश के अन्य राज्यों की बात करें तो बिहार और झारखंड में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी मानसून सक्रिय नजर आ रहा है।
मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है और इसी के साथ ऐसे जिलों में येलो चेतावनी भी जारी की है।