weather update : मध्यप्रदेश राजस्थान, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। दिल्ली में तो सोमवार को पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया। गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल है। मध्यप्रदेश में बारिश के मौसम में जंगल सूखने लगे हैं तो कई राज्यों में लोगों को गर्मी से निजात पाने के लिए फिर एसी और कूलर का सहारा लेना पड़ रहा है।
भीषण गर्मी की चपेट में मध्यप्रदेेश : मध्यप्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। तेज धूप और उमस की वजह से लोगों का हाल बेहाल है। राज्य में कम बारिश की वजह से जंगल सूख रहे हैं। इसकी एक वजह साल सागौन में लगा कीड़ा भी है। हालांकि राज्य में लगभग 15 दिनों बाद एक बार फिर मानसून की वापसी होती नजर आ रही है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक राज्य के 33 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भीषण गर्मी की चपेट में दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में भी भीषण गर्मी पड़ रही है और सोमवार को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य स्तर से 6 डिग्री अधिक है। आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और रात में हल्की बारिश हो सकती है।
पिछले 24 घंटों में कहां बरसा पानी : मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश हुई। पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, केरल और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हुई |
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम : अगले 24 घंटों के दौरान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक और ओडिशा में बारिश की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहा, झारखंड, ओडिशा, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख में भी बारिश होने की संभावना है।