weather update 7 may : मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, विदर्भ, तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हीटवेव का दौर जारी रहेगा। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड और विदर्भ के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की आशंका है।
पिछले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, विदर्भ और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। ओडिशा और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हुई तथा तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति उत्पन्न हुई।
दिल्ली में चलेगी धूल भरी आंधी : भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर पचास प्रतिशत दर्ज किया गया।
मेघालय में 480 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त : मेघालय में बारिश और तूफान के कारण राज्य के 12 में से 7 जिले इस आपदा से प्रभावित हुए हैं। 480 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए। राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री किरमेन शायला ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में 483 घर, दो स्कूल और एक चर्च क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, 949 लोग प्रभावित हुए हैं। सभी उपायुक्त और विकास खंड अधिकारियों द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके।