दिल्ली में मंगलवार सुबह भीषण गर्मी का अहसास हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्दता सुबह 8.30 बजे 83 प्रतिशत थी। दिन चढ़ने के साथ-साथ तेज धूप के चलते उमस से लोगों का बुरा हाल था।
दूसरी ओर राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और फलौदी में तापमान क्रमश: 41.2, 41.1, 40.5 और 40 डिग्री रहा। जहां लोग गर्मी से परेशान रहे। गुजरात के भुज, सुरेन्द्रनगर, कांडला, अहमदाबाद में तापमान 40 डिग्री से कुछ ही नीचे रहा।
इसके चलते फसलें डूब गईं तथा गांवों के लोग छतों पर कैद हो गए तथा उन्हें परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ा, साथ ही मवेशियों को चारा तक नहीं मिला। प्रशासन ने दूसरे दिन लोगों के लिए खाने की सामग्री तथा चारा भिजवाया। दरार के कारण 3 गांव भूंदड़भैनी, सुरजनभैनी और सलेमगढ़ सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं और सारी फसल बर्बाद हो गई है।