नई दिल्ली। कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली-एनसीआर में रविवार को तड़के शुरू हुई बारिश दोपहर तक चलती रही। बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के कई हिस्सों के लिए यलो अलर्ट जारी किया और कहा है कि अगले 2 से 3 दिनों तक दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।
भारतीय मौमस विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया है। IMD के मुताबिक राजस्थान के नदबई, नगर, लक्ष्मगढ़, भरतपुर, मेंहदीपुर बालाजी में भी बारिश की संभावना है। उत्तरप्रदेश के बरसाना, नंदगांव, खतौला, गलौटी और चपरौला में भी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, यमुनानगर, नरवाना, राजंद, भिवानी, झज्जर, रोहतक, कोसली, मातनहेल, चरखाद्री और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों में अगले एक-दो दिनों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।