तपती गर्मी से जल्द निजात मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। दक्षिण अरब सागर के निचले स्तरों में पछुआ हवाएं चलनी तेज हो गई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मानसून समय से पहले दस्तक दे सकता है। विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। वहीं अगले 4 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की/ मध्यम बारिश का अनुमान है।
खबरों के अनुसार, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक पखवाड़े पहले बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान आसनी के प्रभाव के कारण शुक्रवार को केरल में मानसून की शुरुआत का अनुमान जताया था। नए संकेतों के अनुसार, दक्षिण अरब सागर के निचले स्तरों में पछुआ हवाएं चलनी तेज हो गई हैं।