कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, 3 दिन नहीं मिलेगी राहत, जानिए कैसा है अयोध्‍या का मौसम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (08:09 IST)
Weather Updates 23 january : उत्तर भारत में मंगलवार को कोहरे का कहर जारी रहा। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा में शीतलहर दिखाई दी। कोहरे की वजह से ट्रेनों और उड़ानों पर बुरा असर पड़ा। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले 3 दिनों में शीतलहर और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
 
कैसा है अयोध्या का मौसम : अयोध्या और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह कोहरा छाया रहा और आज कोल्ड की स्थिति बनी रहने का अनुमान है। यहां मौसम विभाग ने सर्दी का येलो अलर्ट जारी किया है
 
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में घने काहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक राजधानी लखनऊ समेत अन्य इलाके में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ने वाली है। शाहजहांपुर, खैरी, सीतापुर, सीतापुर, बहराइच, सरस्वती, अलीगढ़, मथुरा, महामाया नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा और फतेहरपुर में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। रायबरेली, उन्नाव, फतेहपुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर में सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
 
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी : राजस्थान के कुछ हिस्सों में कंपकंपा देने वाली सर्दी का दौर जारी है। सीकर, फतेहपुर, अलवर समेत राज्य के कई अन्य हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी रही।
 
मौसम विभाग के अनुसार बीते राज्य में अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर और सीकर समेत कुछ इलाकों में कोहरे से लेकर घना कोहरा देखने को मिला। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी।
 
पंजाब और हरियाणा में ठंड का कहर जारी : पंजाब और हरियाणा में लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत नहीं मिली और कई स्थानों पर तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया।
 
पंजाब में बठिंडा भीषण ठंड की चपेट में है, जहां न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरदासपुर में भी रात में जमा देने वाली सर्दी रही। फरीदकोट, लुधियाना, पटियाला और अमृतसर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हरियाणा में सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और नारनौल समेत कई स्थान शीत लहर की चपेट में हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी