दृष्टि आईएएस के संचालक ने ये क्‍या कह दिया माता सीता के बारे में, ट्विटर पर मचा हंगामा

शुक्रवार, 11 नवंबर 2022 (13:43 IST)
आईएएस की कोचिंग और ट्रेनिंग देने वाले दृष्टि आईएएस के संचालक विकास दिव्यकीर्ति एक बार फिर से अपने बोल बचन की वजह से विवाद में है। उन्‍होंने जो कहा, उसके बाद ट्विटर पर हंगामा मच गया है। उन्‍होंने सीधे तौर पर हिन्‍दू देवी देवताओं पर शर्मनाक बयान देकर पूरे धर्म के लोगों को आहत किया है।

उन्‍होंने हिन्‍दू आस्‍था के सबसे बड़े प्रतीक भगवान राम और सीता के बारे में बेहद विवादास्‍पद बयान दिया है। जो बात उन्‍होंने कही है, उसे यहां दोहराया नहीं जा सकता, उन्‍होंने क्‍या कहा है यह जानने के लिए ट्विटर पर वायरल हो रहा उनका वीडियो देखना और सुनना होगा।

उन्‍होंने जो कुछ भी कहा है उसे यहां इस वीडियो में सुने।

"कुत्ते द्वारा चाटें जाने वाले घी की तुलना माता सीता से "

दृष्टि IAS ट्रेनिंग के संस्थापक विकास दिव्याकीर्ति की यह काल्पनिक बातें भगवान राम के हर भक्त की भावना को आहत कर रही हैं। लेकिन क्योंकि इन्होंने हिन्दू धर्म का मज़ाक़ उड़ाया है इसलिए इनको FIR नहीं पुरुस्कार मिलेंगे। pic.twitter.com/D539sZgwFf

— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी