क्या है Drip Pricing जिसके खिलाफ भारत सरकार ने दी वॉर्निंग, कैसे पहुंचाता है नुकसान?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 6 मई 2024 (09:50 IST)
भारत सरकार ने Drip Pricing के खिलाफ चेतावनी जारी कर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। बता दें कि इसके पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ड्रिप प्राइसिंग को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर चुके हैं। अब भारत सरकार ने शिकायत के लिए हेल्पलाइन और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है। जानते हैं क्या है Drip Pricing और कैसे यह आपको नुकसान पहुंचाता है।

कैसे ठगता है Drip Pricing : डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह चेतावनी देते हुए लिखा कि ड्रिप प्राइसिंग आपको एमआरपी से भी ज्यादा कीमत देने पर मजबूर कर सकती है। ट्वीट में उन्होंने एक उदाहरण देते हुए ड्रिप प्राइसिंग के बारे में समझाया है। यदि किसी जूते की कीमत 4700 रुपये है तो ड्रिप प्राइसिंग में सारे चार्ज जोड़कर इसका रेट 5100 रुपये पर पहुंच सकता है।

क्या होती है ड्रिप प्राइसिंग : इस रणनीति के तहत आपको किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस की कीमत का कुछ हिस्सा ही दिखाई देता है। इसके बाद जब आप खरीद के अंतिम चरण में पहुंचते हैं तो कीमत बढ़ जाती है। ड्रिप प्राइसिंग में ज्यादातर लोकल टैक्स या बुकिंग चार्ज छिपाए जाते हैं। विज्ञापन में, ईमेल या वेबसाइट पर कीमत छिपाकर दिखाई जाती है। कंपनियों की कोशिश होती है कि कस्टमर कम कीमत के चलते उनका सामान खरीदने के लिए आएं। इससे उपभोक्ताओं के साथ ही पारदर्शी कीमत दिखाने वाले विक्रेताओं को भी नुकसान होता है।

सरकार ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर : केंद्र सरकार ने ड्रिप प्राइसिंग (Drip Pricing) को लेकर चेतावनी जारी की है। सरकार ने कहा है कि यह छिपे हुए चार्जेस से आपको ठगने का काम करती है। साथ ही कंज्यूमर्स से कहा है कि अगर उनके साथ ऐसी कोई घटना हो तो वह तुरंत मदद मांग सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर एनसीएच 1915 (NCH 1915) या व्हाट्सएप नंबर 8800001915 पर संपर्क करने को भी कहा है। ड्रिप प्राइसिंग के मसले को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) ने भी उठाया था।

क्यों सख्त हुआ अमेरिका : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने मार्च में एक ट्वीट करते हुए बताया था कि उनकी सरकार ड्रिप प्राइसिंग को खत्म करने के लिए प्रयासरत है। इससे कस्टमर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है। उन्होंने बताया था कि कभी आपने फूड डिलीवरी एप से खाना मंगाने की कोशिश की है तो आप देखते होंगे कि कीमत पहले के मुकाबले बढ़ जाती है। इसे ही ड्रिप प्राइसिंग कहते हैं। हम ड्रिप प्राइसिंग समेत अन्य सभी तरह की जंक फीस को खत्म करेंगे।
Edited By Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी