राजस्थान समेत देश के दर्जन भर से ज्यादा राज्यों में मवेशी खासकर गायें लंपी वायरस (Lampi Virus) का ज्यादा शिकार हो रही हैं। राजस्थान में इस बीमारी का सबसे ज्यादा विकराल रूप देखने को मिला है, जहां करीब 70 हजार पशुओं की मौत हो चुकी है। मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी इस बीमारी ने दस्तक दे दी है। इस रोग के चलते दूध उत्पादन पर भी असर पड़ा है। हालांकि राज्य सरकारों ने टीकाकरण के साथ ही पशु चिकित्सालय में इलाज की व्यवस्था की है, लेकिन पशुपालकों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।