Operation Mahadev News in hindi : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खात्मे के लिए 'ऑपरेशन महादेव' चलाया गया है। आतंकवाद विरोधी अभियान में कम से कम 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। मीडिया खबरों के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों में पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंट मूसा भी ढेर हो गया है। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ तीनों ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया गया।
क्या है ऑपरेशन महादेव
ऑपरेशन महादेव की योजना सेना की चिनार कॉर्प्स द्वारा बनाई गई और इसे जम्मू-कश्मीर के लिडवास इलाके में अंजाम दिया गया। यह इलाका घने जंगलों और ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी रास्तों से घिरा है, जहां आतंकियों ने अस्थायी बंकर बना रखा था। मीडिया खबरों के अनुसार दो दिन पहले दाचीगाम के जंगलों में आतंकियों के बीच हो रही एक संदिग्ध बातचीत पकड़ी गई थी। इनपुट मिला कि यह गतिविधि पहलगाम हमले से जुड़े किसी आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी हो सकती है।
क्या है ऑपरेशन महादेव
श्रीनगर में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को 'ऑपरेशन महादेव' कोड नेम देना सामरिक रूप से भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना प्रतीकात्मक रूप से अहम। श्रीनगर में न्यू थीड के नजदीक मौजूद 'महादेव पीक' (महादेव चोटी) जबरवान रेंज का हिस्सा है। अब ऑपरेशन महादेव में सेना ने हमले के मुख्य आरोपियों को मार गिराकर एक बड़ी रणनीतिक जीत हासिल की है।