राज्यसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान कृषिमंत्री राधामोहन सिंह ने पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि राजग सरकार ने देश में पहली बार गेहूं के आयात पर शुल्क लगाया था तथा इसे 10 प्रतिशत रखा गया था और बीच में गेहूं की कीमतें बढ़ने के कारण इसके आयात शुल्क को घटाकर शून्य प्रतिशत कर दिया गया था किंतु बाजार की स्थिति को देख कर फिर से 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 28 मार्च 2017 से गेहूं पर आयात शुल्क को शून्य से बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिया था। देश में इस बार दालों के अच्छे उत्पादन को देखते हुए दालों के आयात पर शुल्क लगाने के बारे में उन्होंने कहा कि तूर की दाल पर आयात शुल्क बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार 6 राज्यों से तूर एवं अन्य दालों की खरीद कर रही है।