दरअसल, सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी के समर्थन में हजारों पोस्ट हो रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने उस वक्त की याद दिलाई है जब 2021 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार के बाद लोगों ने मोहम्मद शमी को ट्रोल किया था। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर श्रीनिवास ने कहा, 'तब केवल राहुल गांधी ही शमी के साथ खड़े थे जब लोग हिंदू-मुस्लिम का ड्रग लेने वालों ने मोहम्मद शमी के खिलाफ मोर्चा खोला था'आज से कुछ सालों पहले जब हिन्दू-मुस्लिम की भांग पीकर भक्त Mohd Shami को गालियां दे रहे थे,
— Srinivas BV (@srinivasiyc) November 15, 2023
तब Shami के साथ सिर्फ @RahulGandhi खड़े थे। https://t.co/3gh7cwf8eB