नई दिल्ली। दिल्ली के अरविन्द केजरीवाल सरकार ने कोरोनावायरस टीकाकरण (Coronavirus Vaccination) को बढ़ावा देने के लिए सोमवार से जहां वोट, वहां टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है। 70 वार्डों में चलने वाला यह अभियान 4 हफ्ते तक चलेगा।
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जहां वोट, वहां टीकाकरण अभियान सोमवार से 70 वार्ड में शुरू हुआ और यह चार हफ्ते के भीतर पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर के अधिकारी घर-घर जाकर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण कराने के लिए दिन और समय बताएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 45 वर्ष और अधिक आयु वर्ग के जो लोग टीकाकरण केंद्रों में अपने आप नहीं आ रहे, अब हम उनके घर जाएंगे। दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 57 लाख लोगों में से 27 लाख को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।