चेन्नई। हिन्दू धर्म को लेकर तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ए. राजा ने हिन्दू धर्म पर विवादित बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने एक सभा में कहा कि हम हिन्दू नहीं बनना चाहते, आप मुझे हिन्दू के रूप में क्यों देखना चाहते हैं। राजा के बयान पर भाजपा ने भी कड़ी आपत्ति जताई है।
दरअसल, राजा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हिन्दू धर्म के बारे में बोलते दिखाई दे रहे हैं। डीएमके द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राजा ने पूछा कि हिंदू कौन है? उन्होंने कहा कि हमें दावा करने का अधिकार होना चाहिए। हम हिंदू नहीं बनना चाहते, आप मुझे हिंदू के रूप में क्यों देख रहे हैं?
राजा ने कहा कि शूद्र कौन हैं? क्या वे हिंदू नहीं हैं? मनुस्मृति में उनका अपमान क्यों किया गया? उन्हें समानता, शिक्षा, रोजगार और मंदिर में प्रवेश से वंचित कर दिया गया। द्रमुक नेता ने कहा कि आप हिंदू नहीं हैं, तब तक जब तक आप पंजायथु (दलित) हैं और अछूत हैं। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से सवाल किया कि आप में से कितने लोग अछूत बने रहना चाहते हैं? यहां तक कि उन्होंने शूद्रों को वेश्याओं की संतान कहा।